अशाेेेक यादव, लखनऊ। कोरोना और लाॅकडाउन के बीच रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। यूपी में फिर सड़क दुर्घटनाओं का दौर शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश में के बहराइच जिले में सोमवार तड़के भीषण सड़क हादसा हुआ।
यहां एक जीप में सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दौरान हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए है। हादसा इतना जबरदस्त था, कि जीप के परखच्चे उड़ गए।
जीप को ट्रक से टकराते ही यात्रियों की चिख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर वहां पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
सोमवार सुबह बिहार प्रांत व सुल्तानपुर समेत कई जिलों से मजदूरों को लेकर अंबाला जा रही जीप पयागपुर थाना क्षेत्र में खड़े ट्रक में घुस गई। इस दौरान पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 11 घायल हैं। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है। शव की शिनाख्त की जा रही है। घायलों का इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि सभी मजदूर बिहार के सीवान जिले के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं। मौके पर पहुंची पुलिस राहत बचाव में जुटी है। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। कई घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।