अशाेेेक यादव, लखनऊ। कोरोना का कहर लगातार जारी है। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का ग्राफ लगातार ऊपर की ओर जा रहा है। भारत में कोरोना की स्थिति बेहद चिंताजनक बनती जा रही है। वहीं यूपी में वायरस के संक्रमण का ग्राफ ऊपर की ओर जा रहा है।
सरकार चिंता में है। अब देश में आंकड़ा 75 से 76 हजार लगातार आ रहे है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मंत्री-विधायक समेत कई नेता भी चपेट में आ रहे हैं। प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना और स्टॉफ के तीन सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह लाल बंगला कानपुर स्थित आवास से लखनऊ चले गए हैं। जिसके बाद उन्होंने गुरूवार देर रात ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। महाना ने ट्वाट करके सभी से अपील किया है, कि पिछले कुछ दिनों में जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, वे सभी अपनी कोरोना जांच करा लें।
उन्होंने कहा कोविड के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर कल मैंने टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह से मैंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है। मेरा निवेदन है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया अपनी जाँच करवा लें।
बती दें, कि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने शुक्रवार को दिन में अपनी व स्टॉफ के 13 लोगों की कोरोना जांच कराई गई थी। जिसमें सभी को निगेटिव बताया गया था। इसके बाद दोबारा सैंपल देने के बाद वह लखनऊ से लाल बंगला स्थित अपने आवास पर आ गए थे।
देर रात दूसरी जांच रिपोर्ट आने पर जानकारी दी गई, कि उन्हें और स्टॉफ के तीन सदस्यों कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। फिलहाल सभी लोग लखनऊ में हैं। वहीं औद्योगिक विकास मंत्री ने बताया कि उनके संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन पर बात की और तुरंत डॉक्टरों की टीम भेजने के लिए निर्देश दिए हैं।