बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘सब फर्स्ट क्लास है’ में काम करने जा रहे हैं। बलविंदर सिंह जंगुआ के निर्देशन में इमरान ‘सब फर्स्ट क्लास है’ में काम करने जा रहे हैं।
इमरान हाशमी ने कहा, “फिल्म एक मजेदार लेकिन संवेदनशील कहानी है। यह फिल्म उस आम आदमी के बारे में, जो अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।
बलविंदर की स्क्रिप्ट में काफी कॉमेडी सीन है, लेकिन साथ ही कई मार्मिक पल भी आते हैं। यह मेरे पिछले कामों से काफी अलग है और पहला नरेशन सुनने के साथ ही मैं काफी उत्सुक था।”
निर्देशक बलविंदर ने कहा,“ इमरान एक ऐसे अभिनेता हैं, जिनके पास जबरदस्त क्षमता है। जब उन्होंने नरेशन सुना तो मुझे लगा कि उन्होंने महसूस किया कि यह एक छवि से बाहर निकलने के लिए सही स्क्रिप्ट है। वह असल जिंदगी में काफी मजेदार इंसान हैं। मुझे लगता है कि यह स्क्रीन पर अच्छी तरह से दिखाई देगा। ”