मौजूदा विजेता बियांका आंद्रेस्कू ने अमेरिका ओपन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है।
बियांका ने ट्विटर पर गुरुवार को एक बयान जारी कर बताया, “अपने करीबी लोगों से चर्चा करने के बाद मैंने न्यूयॉर्क ना लौटने का फैसला लिया है। मैंने यह फैसला अपनी मैच फिटनेस पर फोकस करने और यह सुनिश्चित करने के लिए लिया है, ताकि मैं अपने शीर्ष स्तर के खेल पर लौट सकूं।”
अमेरिका ओपन की शुरुआत 31 अगस्त से हो रही है। यह ग्रैंड स्लैम बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेला जाएगा।
कोविड-19 के कारण कई दिग्गजों ने इसमें न खेलने का फैसला किया, जिसमें स्पेन के दिग्गज पुरुष खिलाड़ी राफेल नडाल और आस्ट्रेलिया महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी का नाम भी शामिल है।