राहुल यादव, लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं विधायक शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी पर्व पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
यादव ने कहा कि योगेश्वर श्रीकृष्ण का सम्पूर्ण जीवन निष्काम कर्म का उत्कृष्ट उदाहरण है। महाभारत युद्ध में उनके उपदेश पाप को समाप्त कर धर्म की स्थापना के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने अन्याय के प्रतिकार के लिए संघर्ष करने का संदेश दिया। आइए, हम और आप श्रीकृष्ण के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लें। शिवपाल यादव ने कहा कि कृष्ण युगदृष्टा हैं । उन्होंने ही सबसे पहले उद्घोष किया – कर्म ही पूजा है । कृष्ण इस समग्र जीवन को सम्पूर्णता में स्वीकार करते हैं। यादव ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण आप सभी के जीवन में अपार खुशियां, आरोग्य व समृद्धि लेकर आएं ।
सभी के जीवन में अपार खुशियां, आरोग्य व समृद्धि लेकर आएं भगवान श्री कृष्ण : शिवपाल सिंह यादव
Loading...