ब्रेकिंग:

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3953 नए मामले, 53 लोगों की मौत

अशाेेेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। जिसकी चपेट में नेता, मंत्री भी आने लगे है। कोरोना संक्रमण के चलते योगी सरकार की मंत्री कमलरानी की आज मौत हो गई है। वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह कोरोना पॉजिटिव आये है। यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,953 नए मामले सामने आए है। इस दौरान कोविड-19 से 53 लोगों की मौत हो गई है।

लखनऊ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 391 नए मामले आये है। इस दौरान 14 लोगों की मौत हो गई है। रविवार को कानपुर में रिकॉर्ड 504, गोरखपुर में 179, जौनपुर में 143 और बरेली में 141 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इस दौरान कानपुर में 11, बरेली में 5 मरीजों की मौत हो गई है। इसी के साथ ही कुल मृतकों का आंकड़ा 1,730 पहुंच गया है।

अपर मुख्य स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 3,953 नए मामले आये है। इस दौरान कोविड-19 के उपचार के बाद संक्रमण से मुक्त हो चुके 1,861 व्यक्तियों को डिस्चार्च किया गया है। अभी तक 53,357 मरीज डिस्चार्ज किये गए है।उन्होंने कहा कि यूपी में कोरोना के 38,023 मामले एक्टिव है। इनमें से 11,046 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। 1,255 मरीजों का प्राइवेट अस्पताल और 120 मरीजों का एल-1 सेमीपेड फैसल्टी में इलाज किया जा रहा है। शेष मरीजों को एल-1, एल-2 तथा एल-3 के कोविड डेडीकेटेड अस्पतालों में उपचार हो रहा है। वहीं प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 92,921 हो गई है।

अपर मुख्य स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण के नियंत्रण व उपचार के लिए टेस्टिंग का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। प्रदेश में शनिवार को एक दिन में कुल एक लाख 14 हजार 822 टेस्ट किए गए। यह टेस्ट आरटीपीसीआर, ट्रू-नैट मशीनों तथा रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से किए गए। प्रदेश में अब तक कोविड-19 के कुल 25 लाख 33 हजार 631 टेस्ट किए जा चुके हैं। प्रदेश में पूल टेस्ट के अन्तर्गत 3,460 पूल की जांच की गई। इसमें 3,175 पूल पांच-पांच सैम्पल के और 285 पूल 10-10 सैम्पल के थे।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस के अन्तर्गत 1,51,19,410 घरों का सर्वेक्षण तथा 7,64,82,797 व्यक्तियों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई । उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु एप के माध्यम से 6,42,560 काॅल के माध्यम से लोगों से सम्पर्क किया गया है। रविवार की ‘ई-संजीवनी’ के माध्यम से 578 लोगों को टेलीमेडिसिन सेवाएं उपलब्ध करायी गयीं। अब तक 15,344 व्यक्ति टेलीमेडिसिन सेवाओं द्वारा लाभान्वित हुए हैं।

Loading...

Check Also

राजपाल सिंह यादव पैतृक गांव सैफई में पंचतत्व में विलीन

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा जी श्री …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com