राहुल यादव, लखनऊ ।
मन में रहिणा, भेद न कहिणाँ बोलिबा अमृत वाणी अगिला अगनी होईबा हे अवधू तौ आपण होईबा पाणी अर्थात् किसी से भेद न करो, मीठी वाणी बोलो । यदि सामने वाला आग बनकर जला रहा है तो हे योगी तुम पानी बनकर उसे शांत करो । गुरु गोरखनाथ जी की सबदी का जिक्र करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियांका गांधी वाद्रा ने डॉक्टर कफील खान को न्याय दिलाने के लिए गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा। प्रियांक ने कहा कि डॉक्टर कफील खान लगभग 450 दिन से ज्यादा जेल में गुजार चुके हैं । डॉ कफ़ील ने कठिन परिस्थितियों में निःस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा की है । और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए मुख्यमंत्री डॉ कफ़ील को न्याय दिलवाने का पूरा प्रयास करेंगे।
गौरतलब है कि सीएए पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में डॉ कफील खान पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई है। सीएए को लेकर भड़काऊ बयानबाजी करने के लिए जिलाधिकारी अलीगढ़ ने 13 फरवरी 2020 को कफील खान को रासुका में निरुद्ध करने का आदेश दिया है। हालांकि कफील खान को गोरखपुर के गुलहरिया थाने में दर्ज एक मुकदमे में 29 जनवरी 2020 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।रासुका जेल में रहते हुए तामील कराया गया है। कोर्ट ने राज्य सरकार से जानकारी मांगी है। सुनवाई 5 अगस्त को होगी।