ब्रेकिंग:

अनलॉक-3 की गाइडलाइन जारी, रात का कर्फ्यू हटा, जिम खोलने इजाजत

अशाेेेक यादव, लखनऊ। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक-3 के दिशा-निर्देश बुधवार को जारी कर दिये जिसके तहत रात का कर्फ्यू हटा दिया गया है लेकिन स्कूल-कालेज, मेट्रो, सिनेमा हॉल, तरणताल और बार बंद रखने का निर्णय किया गया है। मंत्रालय के अनुसार ये दिशा-निर्देश एक अगस्त से प्रभावी होंगे जो 31 अगस्त तक जारी रहेंगे। योग संस्थान और जिम को पांच अगस्त से खोलने का अनुमति दी गयी है। स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाये जा सकेंगे लेकिन वहां सोशल डिस्टेस्टिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।

दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि विभिन्न राज्यों और किसी भी राज्य के भीतर लोगों अथवा सामान की आवाजाही के लिए अलग से कोई अनुमति अथवा ई-परमिट की आवश्यकता नहीं होगी। सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजक, अकादमिक, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन तथा बड़े पैमाने पर लोगों के एकत्र होने की अनुमति नहीं होगी। इस दौरान आरोग्य सेतु एप्लीकेशन के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाएगा। सभी कंटेनमेंट जोन में लाॅकडाउन के प्रतिबंधों का 31 अगस्त तक कड़ाई से पालन किया जाएगा और कंटेनमेंट जोन के बाहर सभी तरह की गतिविधियों की अनुमति होगी।

गृह मंत्रालय ने कहा है कि कंटेनमेंट जोन के भीतर कड़ा पेरीमीटर नियंत्रण लागू किया जाएगा और केवल आवश्यक गतिविधियों की ही अनुमति दी जाएगी। इन कंटेनमेंट जोन की जानकारी संबंधित जिलाधिकारियों और सभी राज्यों और संघशासित प्रदेशों की वेबसाइटों पर साझा की जाएगी। बुधवार को जारी दिशानिर्देश के बारे में राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों से उनकी प्रतिक्रियायें मांगी गईं थी और इनको लेकर संबंधित केन्द्रीय मंत्रालयों तथा विभागों से भी व्यापक विचार-विमर्श किया गया है।

केन्द्र सरकार ने अनलॉक:3 के लिए जारी दिशा-निर्देशों में कहा है कि स्वतंत्रता दिवस पर सामाजिक दूरी और अन्य स्वास्थ्य संबंधी मानकों का पालने करने के साथ समारोह आयोजन की अनुमति दी जाती है। इसके अलावा वंदेभारत मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय यात्रा की अनुमति दी गई है। दिशा-निर्देशों के तहत रात के दौरान आने-जाने पर प्रतिबंध (रात्रि कर्फ्यू) हटा दिया गया है और योग संस्थान तथा जिम पांच अगस्त से खुलेंगे लेकिन वहां मास्क लगाना और सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा।

इस दौरान निर्माण गतिविधियां चलेंगी लेकिन वहां भी सामाजिक दूरी बनाये रखना और मास्क लगाना अनिवार्य होगा। गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मार्च के अंतिम हफ्ते में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू किया गया था। इसके बाद इसे धीरे-धीरे बढ़ाया जाता रहा है।

Loading...

Check Also

दिल्ली में बीजेपी और आप के खिलाफ लहर, कांग्रेस की बनेगी सरकार : अलका लांबा 

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी से अपनी उम्मीदवारी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com