ब्रेकिंग:

योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, 17 आईएएस व 15 पीसीएस अफसरों के तबादले

अशाेेेक यादव, लखनऊ। योगी सरकार ने बुधवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। जिसमें 17 आईएएस और 15  पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है।

17 आईएएस  तबादले

17 आईएएस  तबादलों में महेंद्र कुमार को विशेष सचिव एपीसी ब्रांच, गजल भारद्वाज को सीडीओ रामपुर, अश्वनी पांडे को सीडीओ बलिया, अमित आसरी को सीडीओ चित्रकूट, अतुल वत्स को सीडीओ सुल्तानपुर, अंकुर लाठर को सीडीओ अमेठी बनाया गया है।

अन्नपूर्ण गर्ग को सीडीओ अम्बेडकरनगर, विपिन जैन को सीडीओ प्रतापगढ़, कविता मीना को सीडीओ बहराइच, अमित पाल को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा, इंद्रजीत सिंह को सीडीओ गोरखपुर, मथूं कुमार स्वामी को विशेष सचिव ओद्योगिक विकास विभाग, गूराला श्रीनिवास लू को विशेष सचिव वित्त बनाया गया है। मनोज कुमार को निदेशक कृषि विपड़न व कृषि विदेश व्यापार, श्याम सुंदर शर्मा को सचिव पिछड़ा वर्ग आयोग, घनश्याम मीणा को सीडीओ कुशीनगर, अरविंद कुमार चौहान को विशेष सचिव समाज कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है।

15 पीसीएस तबादले

यूपी के पीसीएस अफसरों के तबादलों में मंजु लता को विशेष सचिव एपीसी ब्रांच, अनिल कुमार सिंह को रजिस्ट्रार, अटल बिहारी बाजपेई चिकित्सा विश्विद्यालय, पूनम निगम को अपर आयुक्त झांसी मंडल, विश्राम को अपर जिलाधिकारी न्यायिक कौशांबी, नीता यादव को चीफ रेवेन्यू अफसर बस्ती, नरेंद्र सिंह द्वितीय को संयुक्त सचिव होम गार्ड विभाग बनाया गया है।

अलका वर्मा को अपर आयुक्त लखनऊ मंडल, हरीओम शर्मा को अपर आयुक्त गोरखपुर मंडल, नागेंद्र कुमार सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट बलिया, आनंद कुमार को विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा, अनूप श्रीवास्तव को विशेष सचिव दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग, प्रभुनाथ को विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग बनाया गया है। वहीं बदरी नाथ सिंह को विशेष सचिव राज्यपाल, शिवेंद्र कुमार सिंह को अपर निबंधक ( बैंकिंग) सहकारिता विभाग और रमेश प्रसाद मिश्रा को अपर आयुक्त झांसी की जिम्मेदारी दी गई है।

Loading...

Check Also

राजपाल सिंह यादव पैतृक गांव सैफई में पंचतत्व में विलीन

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा जी श्री …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com