ब्रेकिंग:

राम मंदिर के नीचे टाइम कैप्सूल रखने की बात झूठ: चंपत राय

अशाेेेक यादव, लखनऊ। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महामंत्री चंपत राय ने उन रिपोर्टों का खंडन किया है जिनमें कहा गया है कि श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के पहले ज़मीन में दो सौ फीट की गहरायी में एक धातु के बक्से में ‘टाइम कैप्सूल’ गाड़ा जाएगा।

चंपत राय ने संवाददाताओं से कहा कि गत दो दिनों से देश के विविध समाचार माध्यमों में श्री रामजन्मभूमि पर टाइम कैप्सूल रखे जाने की बात की जा रही है।

रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि जमीन के दो सौ फुट नीचे तांबे या अन्य धातु से बने बक्से में श्री राम जन्मभूमि का इतिहास और संघर्ष का लेखा जोखा आने वाले पीढ़ियों के लिये जतन करके रखी जाएगी।

विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष चंपत राय कहा कि वह लोगों को बताना चाहते हैं कि श्री राम जन्मभूमि पर टाइम कैप्सूल की बात सरासर झूठी है और उन्होंने जनता से अपील की श्री राम जन्मभूमि के संदर्भ में केवल अधिकृत वक्तव्य को ही सोशल मीडिया पर साझा करना चाहिए।

Loading...

Check Also

राजपाल सिंह यादव पैतृक गांव सैफई में पंचतत्व में विलीन

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा जी श्री …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com