ब्रेकिंग:

देशभर में पिछले 24 घंटे में 31,991 व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए हैं जिससे देश में कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 64 प्रतिशत

देशभर में पिछले 24 घंटे में 31,991 व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए हैं जिससे देश में कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 64 प्रतिशत हो गई है।

मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल संक्रमण के 4,85,114 सक्रिय मामले हैं। कोरोना संक्रमण के सक्रियों मामलों तथा कोरोना मुक्त व्यक्तियों की संख्या का फासला बढ़कर 4,32,453 हो गया है।

देशभर में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 49,931 नये मामलों की पुष्टि हुई जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,35,453 हाे गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज कहा कि कोरोना संक्रमण के व्यापक प्रसार से पहले संक्रमिताें की पहचान के लिए जांच की गति तेज करने की दिशा में केंद्र और राज्य तथा केंद्रशासित प्रदेशों के प्रयास तथा संक्रमित को आइसोलेशन में रखने तथा अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमितों के प्रभावी चिकित्सकीय प्रबंधन की रणनीति के कारण देश में कोरोना संक्रमण को मात देने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 9,17,567 हो गयी है। यह लगातार चौथा दिन है,जब कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 30 हजार के पार है।

Loading...

Check Also

दिल्ली में बीजेपी और आप के खिलाफ लहर, कांग्रेस की बनेगी सरकार : अलका लांबा 

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी से अपनी उम्मीदवारी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com