ब्रेकिंग:

कानपुर में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड: शहर के 10 थाना क्षेत्रों में 31 जुलाई तक पूर्ण लाॅकडाउन

अशाेेेक यादव, लखनऊ। यूपी में कोरोना भयावह हो गया है। प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। प्रदेश के हर में जिलों में मरीजों की लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए डीएम डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बड़ा फैसला लिया है।

उत्तर प्रदेश के औद्योगिक राजधानी कानपुर नगर 10 थाना क्षेत्रों में तात्कालिक प्रभाव से रविवार रात्रि 10 बजे से 31 जुलाई तक सम्पूर्ण लाॅकडाउन लागू किया गया है। जिलाधिकारी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ), स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की सिफारिश पर यह फैसला लिया है।

जिलाधिकारी के आदेश के मुताबिक चकेरी, कल्याणपुर नौबस्ता, बर्रा, फीलखाना, गोविंद नगर, काकादेव, शहर कोतवाली, ग्वालटोली, स्वरूप नगर में सम्पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। यह लॉकडाउन रविवार देर रात से 31 जुलाई रात्रि 10:00 बजे तक रहेगा।

लेकिन इसके साथ ही शासन के आदेशानुसार इन क्षेत्रों में सब्जी, दूध, ब्रेड और आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी । वहीं शनिवार व रविवार को भी इन थाना क्षेत्रों में पूर्ण लाॅकडाउन रहेगा।

दरअसल कानपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3844 है। जबकि 1842 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 173 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है।

बता दें, कोरोना संक्रमण की संख्या को देखते हुए डीएम डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने इससे पहले कानपुर नगर के 10 थाना क्षेत्र चकेरी, कल्याणपुर, नौबस्ता, बर्रा, किदवई नगर, गोविन्द नगर, काकादेव, कोतवाली, नवाबगंज तथा स्वरूप नगर में वृहद कन्टेनमेन्ट जोन की श्रेणी में रखते हुए पूर्ण लाॅकडाउन लगाया गया था. डीएम ने बताया था कि 26 जुलाई तक इन थानाक्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की समीक्षा के बाद अगर आवश्यकता पड़ी तो आगे की स्थिति पर निर्णय किया जायेगा।

Loading...

Check Also

दिल्ली में बीजेपी और आप के खिलाफ लहर, कांग्रेस की बनेगी सरकार : अलका लांबा 

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी से अपनी उम्मीदवारी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com