रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने रणनीतिक स्थिरता और हथियारों के नियंत्रण जैसे मुद्दों पर चर्चा की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को जारी बयान में कहा, “अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए रूस और संयुक्त राज्य अमेरिका की विशेष जिम्मेदारी पर विचार करने के साथ ही रणनीतिक स्थिरता और हथियारों के नियंत्रण से जुड़े मुद्दों पर गहन चर्चा की गई।”
बयान में आगे कहा गया कि इन मुद्दों पर द्विपक्षीय परामर्श की अतिआवश्यकता थी साथ ही न्यू स्ट्रेटेजिक आर्म्स रिडक्शन ट्रिटी के संबंध में भी चर्चा की गई।
पुतिन और ट्रंप ने ईरानी परमाणु कार्यक्रम, द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों और कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई की स्थिति को लेकर भी चर्चा की।