ब्रेकिंग:

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकाॅर्ड 2310 नए मामले, आंकड़ा 55 हजार पार

अशाेेेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। जो एक चिन्ता का विषय है। यूपी में पिछले 24 घंटे में कोेरोना के रिकाॅर्ड 2310 नए मामले सामने आए है। यह अबतक की सबसे ज्यादा संख्या है। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या अब 55 हजार को पार कर गई है। वहीं मंगलवार को 2151 नए मामले आए थे और 37 की मौत हो गई थी।

प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि 2308 नए मामलों के साथ सूबे में अबतक 55 हजार 590 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हो चुकी है। कुल कोरोना संक्रमित मरीजों में से 33,500 लोग इलाज के बाद बिल्कुल ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं 20827 सक्रिय मामले हैं। जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है और कोविड-19 से अबतक 1263 लोगों की मौत हो गई है।

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि हमारी ज्यादा से ज्यादा कोशिश टेस्टिंग करने की है। मंगलवार को प्रदेश में 45650 से अधिक सैंपल्स की जांच विभिन्न लैब में की गई। राज्य में अतबक 16 लाख सैंपल्स की जांच हो चुकी है। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि महामारी को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में टेस्ट करना हमारी प्राथमिकता है।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में कोरोना मरीजों के लिए होम आइसोलेशन की अनुमति दे दी गई है। यह प्रभावी ढंग से काम करे। इसके लिए तमाम व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि एक रैपिड रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है। जो मरीजों के घर जाकर देखेगी कि होम आइसोलेशन में रहने की पूरी व्यवस्था है या नहीं। ऐसे लोगों से एक अंडरटेकिंग भी ली जाएगी। होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को डॉक्टर से सलाह लेने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5146 जारी किया गया है। किसी भी परेशानी की स्थिति में वे इस नंबर पर कॉल कर अपनी बात कह सकते हैं।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com