अशाेेेक यादव, लखनऊ। राजधानी में कोरोना से हो रही मौतों का सिलसिला तेज हो गया है। शुक्रवार को बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई। मरीज का केजीएमयू में इलाज चल रहा था। सीएमओ के मुताबिक लखनऊ में कोरोना मृतकों की संख्या 41 तक पहुंच गई है।
राजाजीपुरम 56 वर्षीय मरीज में 13 जुलाई को कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद केजीएमयू के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार शाम करीब छह बजे इलाज के दौरान मरीज ने दम तोड़ दिया।
केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक संक्रमण से मरीज को एक्यूट रेसिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम (एआरडीएस) हो गया। जिसकी वजह से सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई। इस दौरान मरीज की मौत हो गई।