मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने एक बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है।केपी शर्मा ओली शर्मा ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश की जो अयोध्या है वह नकली है और नेपाल में ही भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था। इसलिए असली अयोध्या नेपाल में है। ओली ने यह भी कहा है कि भारत ने सांस्कृतिक अतिक्रमण किया है। इस पूरे मामले को लेकर के उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेपाल के साथ बेटी और रोटी का रिश्ता मानते हैं। नेपाल के प्रधानमंत्री इस तरीके के बयानों से बाज आ जाएं और आत्ममंथन करें। उत्तर प्रदेश की अयोध्या जहां पर भगवान श्रीराम का जन्म हुआ है उसके बारे में जो इतिहास है वह सभी जानते हैं। नेपाल के प्रधानमंत्री इतिहास को बदलने का प्रयास न करें।भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की तरफ़ से पूरे मामले को लेकर बयान जारी किया जायेगा। इससे पहले एक ट्वीट कर उपमुख्यमंत्री ने नेपाली पीएम को ऐसे बयान के लिए करार जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यह बयान उनके मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है। उन्होंने लिखा “ओली जी को मालूम होना चाहिए कि नेपाल भी पूर्व में आर्यावर्त (भारत) का हिस्सा रहा है। एक तरफ अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर के लगातार काम जारी है और लोगों में उत्साह है कि सालों के इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश के अयोध्या में लोगों को भव्य राम मंदिर के दर्शन करने को मिलेगा।
नेपाली पीएम पर हमलावर हुए केशव, बोले-नेपाल पूर्व में आर्यावर्त (भारत) का ही हिस्सा था
Loading...