अशाेेेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को राज्य में रिकॉर्ड 1347 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 33 हजार को पार कर गई है।
वहीं कोरोना महामारी के कारण जान गंवाने वालों की संख्या भी अब बढ़कर 889 हो गई है। बीते 24 घंटे में 27 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है।
उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में आए 1347 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या अब 33 हजार 700 हो गई है।
इसमें से 21 हजार 787 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। प्रदेश में फिलहाल कोरोना के 11 हजार 24 सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
एक दिन में 38 हजार से अधिक सैंपल की हुई जांच
प्रसाद ने बताया कि इस समय आइसोलेशन वार्ड में 11027 लोगों को रखा गया है। इसके अलावा फैसिलिटी क्वारंटाइन में इस वक्त 4011 लोग रखे गए हैं, जिनके सैम्पल लेकर उनकी जांच कराई जा रही है।
उन्होंने बताया कि हम लगातार अपनी टेस्टिंग क्षमता बढ़ा रहे हैं और कोशिश कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा टेस्ट प्रतिदिन किया जा सके। गुरुवार को प्रदेश में 38 हजार 6 नमूनों की जांच की गई।