ब्रेकिंग:

बलिया की 6 परियोजनाओं के क्रियान्वयन हेतु रू0 2 करोड़ 55 लाख 60 हजार की अवमुक्त

राहुल यादव, लखनऊ: उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य के निदेशों के क्रम में पर्वांचल विकास निधि के अन्तर्गत जनपद बलियां की 6 परियोजनाओं के क्रियान्वयन हेतु द्वितीय किस्त के रूप में रू0 2 करोड़ 55 लाख 60 हजार की धनराशि उ0प्र0 शासन द्वारा अवमुक्त की गयी है। इन परियोजनाओं की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति रू0 6 करोड़ 38 लाख 98 हजार की प्रदान की गयी है। जनपद बलियां कि इन परियोजनाओं में रतसड़ पचखोरा मार्ग पर शिवलोचन यादव के घर से ब्रह्मचारी होते हुये चैरी तक मार्ग एवं पुलिया का निर्माण कार्य, नूरपुर तपनी आसन मसहा लिंक मार्ग का निर्माण कार्य, लक्ष्मनपुर चट्टी से ग्राम पिपरा में विश्वनाथ के घर होते हुये खेल के मैदान तक नवनिर्माण कार्य, रतसड़ नूरपुर मार्ग से भैरोबांध सम्पर्क मार्ग एवं पुलिया का निर्माण कार्य, मर्ची काली स्थान से माधोराम ब्रम्ह्बाबा के स्थान तक सम्पर्क मार्ग एवं पुलिया का निर्माण तथा सुजायत बगही में आदर्श शिक्षण संस्थान से कमलाकांत सिंह के घर से वशिष्ठ सिंह के घर तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य सम्मिलित है।जारी शासनादेश में मुख्य विकास अधिकारी, बलियां को निर्देशित किया गया है कि यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि स्वीकृत धनराशि एक मुश्त न आहरित कर कार्य की आवश्यकता अनुसार आहरित कर व्यय की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्वीकृत धनराशि का उपयोगिता प्रमाण-पत्र बजट मैनुअल के प्राविधानों के अनुसार अनिवार्य रूप से नियत समय पर महालेखाकार, उ0प्र0 व उ0प्र0 शासन को प्रेषित किये जायेंगे।उपमुख्यमंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह आवंटित धनराशि के व्यय के बारें में जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com