समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के पुत्र दिनेश वर्मा की आज कोरोना के कारण दिल्ली के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई।
परिवार के सूत्रों के अनुसार भंडारण निगम में कार्यरत दिनेश वर्मा लंबे समय से किडनी और लिवर की समस्या से पीड़ित थे। हाल ही में उनकी लखनऊ में कोरोना जांच हुई थी, जिसमें वह पाॅजिटिव थे।
दिनेश वर्मा का केजीएमयू में इलाज किया गया था और बाद में रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था। दिनेश वर्मा बाद में किडनी व लिवर जांच के लिए दिल्ली के एस्कार्ट अस्पताल गए थे। दोबारा जांच में वह कोरोना पाॅजिटिव पाए गए। एस्कार्ट में इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गई।
गौरतलब है कि इसी साल 27 मार्च को ही दिग्गज सपा नेता बेनी प्रसाद वर्मा का भी निधन हो गया था। सपा के संस्थापक सदस्य रहे बेनी प्रसाद वर्मा की गिनती दिग्गज नेताओं में होती थी। मुलायम सिंह यादव के बेहद करीब श्री वर्मा यूपीए सरकार में इस्पात मंत्री भी रहे थे।