अशाेेेक यादव, लखनऊ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि उन्हें रूस की राजधानी मास्को का दौरा रूस-भारत के साथ रक्षा और रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के तरीकों पर बातचीत करने का अवसर प्रदान करेगा।
राजनाथ सिंह ने रविवार देर रात इसकी पुष्टि की कि वह द्वितीय विश्व युद्ध में रूस की जीत के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 24 जून को मास्को में विजय दिवस परेड में शामिल होंगे।
रक्षा मंत्री ने टि्वटर पर लिखा, “तीन दिन के दौरे पर मास्को जा रहा हूं। यह दौरा मुझे भारत-रूस की रक्षा एवं रणनीतिक साझेदारी को और अधिक मजबूत करने के तरीकों पर बातचीत करने का अवसर प्रदान करेगा। मैं मास्कों में 75वें विजय दिवस परेड में शामिल भी शामिल हाेऊंगा।”
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने रविवार को बताया कि राजनाथ सिंह इस दौरे के दौरान रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू से भारतीय सीमा पर चीन के साथ तनाव को लेकर भी बातचीत करेंगे।