आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। विगत तीन दिन में तीन हादसे और छह लोगों की मौत हो चुकी है। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह को भीषण सड़क हादसा हुआ है।
यहां सवारियों से भरी हुई एक बस सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई।टक्कर इतना भीषण था कि ट्रॉला के परखच्चे उड़ गए, जबकि बस पलटकर खाई में जा गिरी। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। हादसे में ट्राला के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।
यह घटना डौकी क्षेत्र के नगला बेहड़ के पास की है । जहां तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित होकर ट्रॉल पहले डिवाइडर से टकराया और फिर दिल्ली की ओर से आ रही बस से जा भिड़ा।
आसपास के लोगों के साथ यूपीडा की टीम ने राहत कार्य शुरू किया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई, और बस में फंसे यात्रियों को किसी तरह बाहर निकाला गया।
जिनमें से घायल 23 लोगों को एसएन मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया गया । जबकि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया। शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।
लोगों के मुताबिक बस में करीब 40 यात्री सवार थे। बस दिल्ली से लखनऊ जा रही थी। ग्रामीणों ने कई यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। जबकि करीब 23 यात्री इस हादसे में घायल हुए हैं।