ब्रेकिंग:

22 जून से ’पोल खोलो’ अभियान : अजय कुमार लल्लू

           

राहुल यादव, लखनऊ।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस सूबे में 69000 शिक्षक एवम पशुपालन विभाग में हुए घोटालों और फैले संस्थागत भ्रष्टाचार पर 22 जून से  प्रदेश व्यापी ’पोल खोलो’ अभियान चलाएगी।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू ने जारी बयान में बताया की 69000 शिक्षक भर्ती घोटाले और पशुधन घोटाले के खिलाफ व्यापक प्रदेश व्यापी अभियान चला कर प्रदेश में हो रहे घोटालों और पनप रहे भ्रष्टाचार पर पोल खोलो अभियान चलाएगी प्रदेश व्यापी अभियान के तहत प्रत्येक जिले और ब्लॉक स्तर बड़े पैमाने पर पर्चा वितरण, पोस्टर आदि के माध्यम से प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार को जनता के सामने लाया जायेगा।

प्रदेश अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू ने बताया कि 22 जून से शुरू होने वाले इस अभियान के तहत पहले दिन हर जिले पर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को घोटालों और भ्रष्टाचार के संदर्भ में ज्ञापन दिया जायेगा । कोविड 19 महामारी के चलते प्रत्येक जिले के अध्यक्ष को महामारी के दौरान जरूरी गाइडलाइन्स का हर हालत पालन करने और करवाने के साथ साथ अभियान में भागेदारी सुनिश्चित करने को कहा गया है ।

प्रदेश अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू ने आगे बताया कि अभियान के दौरान 25 जून को हर जिले में सामूहिक उपवास का कार्यक्रम होगा। 2 जुलाई से 12 जुलाई तक प्रदेश के हर जिले के हर ब्लॉक को कवर करते हुए छोटी छोटी टोलियों में पर्चा वितरण कार्यक्रम के साथ शिक्षक भर्ती घोटाले और पशुधन घोटाले का सच जनता के बीच रखा जायेगा। 14 जुलाई से 19 जुलाई तक सूबे की हर ग्रामसभा तक भ्रष्टाचार और घोटालों को उजागर करने वाले पोस्टर ग्रामसभा, चैक-चट्टी पर चस्पा किये जायेंगे। अभियान की तैयारी के तहत लाखो की संख्या में पोस्टर-पर्चा डिजाइन करके छप कर आ चूका है। सारी सामग्री जिलों तक पहुँचाने का काम हो चूका है। इसके अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से हर जिले, ब्लॉक और ग्रामसभा तक घोटालों और भ्रष्टाचार से सम्बंधित योगी सरकार की कारगुजारियों को जनता के समक्ष रखा जायेगा ।

 पूरे प्रदेश में संस्थागत  लूट-खसोट हो रही है. मंत्रियों के प्रतिनिधियों  के नाम घोटालों और भ्रष्टाचार में आ रहे है पर मुख्यमंत्री योगी पूरे मामले में साजिशी चुप्पी ओढ़े है। ऐसे में हम जनता के बीच जाकर घोटालों और भ्रष्टाचार का सच जनता के बीच रखते हुए योगी निजाम को बेनकाब करने का काम करेंगे।

Loading...

Check Also

समाजवादी पार्टी, जम्मू और कश्मीर के महासचिव (संगठन) डॉ. फैयाज अहमद भट ने श्री राजपाल सिंह यादव के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर, डॉ. फैयाज अहमद भट ने समाजवादी पार्टी के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com