ब्रेकिंग:

तेल कीमतों में बढ़ोत्तरी गरीब बेरोजगार जनता का आर्थिक शोषण व अन्याय- मायावती

अशाेेेक यादव, लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी और आरक्षण मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

मायावती ने रविवार को ट्वीट कर पूछा कि विश्व तेल बाजार में मंदी व इसके दामों में जबर्दस्त कमी के बावजूद पेट्रोल व डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि क्यों की जा रही, कोरोना महामारी व लाकडाउन से पीड़ित करोड़ो गरीब व बेरोजगार जनता का आर्थिक शोषण व उनके प्रति ये अन्याय नही तो और क्या है। ऐसा क्यों।

मायावती ने कहा केंद्र सरकार पर इस महामारी के दौरान देश मे बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामो पर की जा रही वृद्धि को आर्थिक शोषण बताते हुए जनता के प्रति सरकार के द्वारा अन्याय किया जाना बताया है।

बसपा की अध्यक्ष मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखते हुए कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के इस कथन पर कि आरक्षण मूलभूत अधिकार नहीं है, बीजेपी व इनके एनडीए पार्टनरों का कहना है कि आरक्षण मूलभूत नहीं किन्तु संवैधानिक अधिकार है जिसके प्रति वे वचनबद्ध हैं, तो फिर आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करने की बीएसपी की मांग मानने में देरी क्यों।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com