अशाेेेक यादव, लखनऊ। कोरोना महामारी के संकट काल में यूपी में किसानों और मजदूरों की आत्महत्या को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी सरकार को लगातार घेरती आ रही है।
शनिवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किसानों और मजदूरों की आत्महत्या को लेकर योगी सरकार पर एक बार फिर से निशाना साधाते हुए बोली कि बुंदेलखंड में पिछले एक हफ्ते में चार किसानों और मजदूरों ने आत्महत्या कर ली।
प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा है कि बुंदेलखंड में पिछले एक हफ्ते में चार किसानों और मजदूरों ने आत्महत्या कर ली। इसमें वे प्रवासी मजदूर भी थे जो बाहर से लौटे थे लखनऊ में बैठे यूपी के सीएम और अधिकारी रोज मैपिंग करवाने की बात कर रहे हैं। दुख की बात है कि उनके मैप में इन किसानों और प्रवासी मजदूरों की जगह नहीं है।
लॉकडाउन के खत्म होने के बाद आर्थिक गतिविधियों की शुरुआत के साथ ही मंहगाई में लगातार बढ़ोत्तरी जारी है। किसानों की आर्थिक स्थित बेहद खराब हो चुकी है। इस सब के लिए सरकार को कड़ा कदम उठाना चाहिए।
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश में लगातार सातवें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है। भारतीय तेल कंपनियों ने लगातार सातवें दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है। इससे तेल के दामों बदलाव हुआ है, दिल्ली में पेट्रोल 75 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है।