अशाेेेक यादव, लखनऊ। लंबे लाॅकडाउन के बाद अब चीजें फिर से पटरी पर लौटने लगी हैं। हालांकि कोरोना का खतरा अभी भी टला नहीं है। इसी क्रम में लखनऊ चिड़ियाघर फिर से दर्शकों को स्वागत करने के लिए तैयार है। 9 जून से लखनऊ जू खुलने जा रहा है।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए चिड़ियाघर प्रशासन ने तय किया है कि दर्शकों को केवल फिलहाल केवल ऑनलाइन टिकट ही मिलेगा। चिड़ियाघर दो-दो घंटों के लिए तीन पालियों में खोला जाएगा। एक पाली में केवल 500 दर्शकों को ही टिकट दिया जाएगा।
चिड़ियाघर की www.lucknowzoo.com वेबसाइट पर जाकर कोई भी व्यक्ति टिकट खरीद सकता है। जू के अंदर किसी भी तरह की खाद्य सामग्री, पान, तंबाकू, गुटखा आदि ले जाने की इजाजत नहीं होगी।
चिड़ियाघर के फूडकोर्ट ,कैंटीन, प्रकृति शिक्षा केंद्र और मछली घर फिलहाल बंद रहेंगे। बता दें सरकार ने सम्पूर्ण सावधानी बरतने अपील करते हुए सभी 8 जून से धार्मिक स्थलों के साथ ही सभी तरह की व्यावसायिक गतिविधियों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने की इजाजत दे दी है।