राहुल यादव, लखनऊ। नेता प्रतिपक्ष, उत्तर प्रदेश रामगोविन्द चौधरी ने सम्पूर्ण क्रांति यादगार दिवस के अवसर पर शुक्रवार को हमारे कर्तव्य अभियान के तहत लोकनायक जयप्रकाश नारायण की स्मृति में पौधा रोपा, तीन श्रमिकों को सम्मानित किया और कहा कि जेपी के रास्ते पर चलकर ही देश को आर्थिक बदहाली से उबारा जा सकता है।
नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने कहा है कि जेपी देश के मात्र नेता हैं जो स्वतन्त्रता संग्राम में भी देश के हीरो थे और लोकतन्त्र रक्षा के संग्राम में भी। उन्होंने कहा कि देश में तीसरी बार एक बड़ा आन्दोलन शुरू होने की ओर है। इस तीसरे बड़े आन्दोलन का आधार होगा जेपी का विचार।
जेपी के रास्ते पर चलकर ही देश को आर्थिक बदहाली से उबारा जा सकता है- रामगोविन्द चौधरी
Loading...