ब्रेकिंग:

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 202860 हुई, रिकवरी दर 48.36 फीसदी

अशाेेेक यादव, लखनऊ। देश में भले ही कोविड-19 संक्रमण के सर्वाधिक मामले वाले देशों की सूची में सातवें स्थान पर आ गया है और संक्रमितों की संख्या दो लाख के पार पहुंच गयी है लेकिन राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या में भी जबरदस्त इजाफा हो रहा है।

मंगलवार को स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर 48.36 हो गयी जबकि मृत्यु दर मात्र 2.79 प्रतिशत रही। सोमवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 48.42 फीसदी पहुंच गयी थी जबकि मृत्यु दर मात्र 2.86 प्रतिशत रही।

रविवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 47.62 फीसदी थी जबकि मृत्यु दर केवल 2.83 प्रतिशत रही। इससे पहले शनिवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 46.88 फीसदी जबकि मृत्यु दर केवल 2.84 प्रतिशत रही थी।

‘कोविड19इंडियाडॉटओआरजी’ के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के 202860 मामलों की मंगलवार की रात तक पुष्टि हो चुकी है। आज सुबह यह संख्या 198706 थी।

अब तक कुल 98113 मरीज स्वस्थ हुये हैं जबकि 5679 लोगों की मौत हो चुकी है। अन्य 99057 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

Loading...

Check Also

10 साल में बड़े-बड़े दावे करने वाले सत्ता पक्ष के साथियों ने सुरक्षा ‘कवच’ को तोड़ने की कोशिशें कीं : प्रियंका गांधी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : लोकसभा में अपने पहले भाषण में कांग्रेस सांसद …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com