अशाेेेक यादव, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश वासियों को ईद-उल-फितर की बधाई दी है और उनके सुख-समृद्धि की कामना की है। उन्होंने कहा कि ईद उल फितर का त्यौहार मेल-मिलाप, खुशियां बांटने और परस्पर सद्भाव का प्रतीक है।
अखिलेश ने बताया कि ईद के इस पावन पर्व पर हमें सामाजिक सद्भाव की मिसाल कायम करनी चाहिए। जिससे यह दिन खुले मन और पवित्र भाव से गरीबों और वंचितों के लिए ईद की खुशी बन जाये।
ईद मुबारक!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 24, 2020
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने देश के मुस्लिम भाइयोें व बहनों आदि सभी को ईद-उल-फित्र की दिली मुबारकबाद व शुभकामनाये दी है।
पवित्र रमज़ान में 1 माह की इबादत के बाद अब ईद-उल-फित्र, जिसकी खासकर सभी मुस्लिम भाई-बहनों को दिली मुबारकबाद व शुभकामनाएं। जिस तरह आपने लाॅकडाउन के नियमों पर अमल करते हुए रमजान बिताया, उसी प्रकार आप ईद भी मनाएं व अपनी इस खुशी में अपने गरीब पड़ोसी को उसके खुशी के हक को कतई न भूलें।
— Mayawati (@Mayawati) May 25, 2020