ब्रेकिंग:

उत्तर प्रदेश में निवेश नीतियां मौजूद – योगी आदित्यनाथ

राहुल यादव, लखनऊ:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के समक्ष आज सूचना प्रौद्योगिकी तथा इलेक्ट्राॅनिक्स विभाग ने आगामी 28 मई, 2020 को इन्वेस्ट इण्डिया एक्सक्लूसिव इन्वेस्टमेन्ट फोरम द्वारा आयोजित किए जा रहे वेबिनार की तैयारियों का प्रस्तुतीकरण किया।      इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए राज्य में सबसे आकर्षक निवेश सम्बन्धी नीतियां मौजूद हैं। निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से आवश्यकता पड़ने पर इनमें बदलाव किया जाए। इच्छुक निवेशकों को आसानी से भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही, उन्हें उत्तर प्रदेश में निवेश के फायदों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाए। उन्हें यहां मौजूद अवस्थापना सुविधाओं, एक्सप्रेस-वे नेटवर्क, विशाल बाजार, कुशल मानव शक्ति की उपलब्धता इत्यादि के विषय में विस्तार से सूचित किया जाए। प्रदेश में मौजूद अच्छी हवाई कनेक्टिविटी के विषय में भी निवेशकों को अवगत कराया जाए। वर्तमान सरकार द्वारा निवेश के लिए बनाए गए सकारात्मक माहौल के सम्बन्ध में भी जानकारी दी जाए। प्रदेश की कानून-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की गई है, जो निवेश और औद्योगिक विकास के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है।     मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए कटिबद्ध है और निवेशकों की हर सम्भव सहायता के लिए तैयार है। किसी भी निवेशक द्वारा राज्य में निवेश उसके लिए भविष्य में अत्यन्त लाभकारी साबित होगा, क्योंकि उत्तर प्रदेश में निवेश करने से उद्योगों के लिए एक बहुत बड़ी मार्केट उपलब्ध हो जाती है।    मुख्यमंत्री को वेबिनार की तैयारियों के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए प्रमुख सचिव सूचना प्रौद्योगिकी तथा इलेक्ट्राॅनिक्स आलोक कुमार ने बताया कि इलेक्ट्राॅनिक्स सिस्टम डिजाइन एण्ड मैन्युफैक्चरिंग (ई0एस0डी0एम0) के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण तैयार कर इन्वेस्ट इण्डिया को भेजा जा चुका है। साथ ही, इस सम्बन्ध में अन्य तैयारियां भी की जा रही हैं।      मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव सूचना प्रौद्योगिकी तथा इलेक्ट्राॅनिक्स को वेबिनार के सम्बन्ध में की जा रही तैयारियों में उत्तर प्रदेश के सकारात्मक पहलुओं को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।    इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टण्डन, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एस0पी0 गोयल एवं संजय प्रसाद, सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार, सूचना निदेशक शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। 

Loading...

Check Also

समाज कल्याण विभाग के पंडाल में वरिष्ठजनों के लिए निःशुल्क भोजन व रहने का है प्रबंध

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयागराज : संगम तट पर समाज कल्याण विभाग द्वारा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com