ब्रेकिंग:

कोरोना विस्फोटों से दहला बाराबंकी, एक दिन में 95 पॉजीटिव मिले!

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। राजधानी से सटे बाराबंकी जिले में बुधवार को एक साथ 95 कोरोना पॉजीटिव रोगी मिलने की तपिश ने राजधानी के कान खड़े के दिये। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के सारे इंतजाम ध्वस्त होते दिख रहे हैं। कई घंटे की मशक्कत के बाद प्रशासन ने उन क्षेत्रों को हॉटस्पाट घोषित कर सील कर दिया। सुबह जब लोग उठ कर रोज की तरह छोटा-मोटा काम करने निकले तो पुलिस ने रोक दिया। इनमें कोई दूध लेने, कोई खाने-पीने का सामान लेने निकला था। जब पता चला कि मुहल्ले में कोरोना रोगी मिले हैं तो दहशत व्याप्त हो गया। लोग स्वयं घरों में घुस गए। लेकिन कुछ लोग प्रशासन के लिए अभी भी चुनौती बने हुए हैं। पॉजिटिव पाए गए मरीजों को लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर नए बनाए गए एल-वन हिन्द मेडिकल कालेज में देर रात तक शिफ्ट किया गया। बुधवार को बाराबंकी जिले में कोरोना का विस्फोट हुआ। शाम को आने वाली रिपोर्ट किन्ही कारणों से देर से पता चल पाया। लेकिन जिले के प्रशानिक अधिकारियों की यह जान कर हालत खराब हो गयी कि कोरोना के 95 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए। एसडीएम सदर अभय कुमार पांडेय ने बताया कि नगर के मोहल्ला गुलरिया गार्दा में एक, पीड़ में सात, गदिया कटरा में सात, बंकी में एक व नगर पंचायत जैदपुर में दो लोगों सहित कुल 26 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सिरौली गौसपुर के एसडीएम प्रतिपाल सिंह चैहान ने बताया कि तहसील क्षेत्र के अनूपगंज,जलालाबाद व भवानीगंज में तीन संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा फतेहपुर के एसडीएम पंकज सिंह ने बताया कि उनकी तहसील में 17 लोगों के सैम्पल पॉजिटिव आए हैं। रामनगर के एसडीएम प्रशिक्षु आईएएस आनंध वर्धन ने बताया कि तहसील क्षेत्र में कुल 14 नए कोरोना पॉजीटिव रोगी पाए गए हैं। एसडीएम रामसनेहीघाट राजीव शुक्ल ने बताया कि तहसील क्षेत्र में 10 लोगों के सैम्पल पॉजिटिव आए हैं। इन्हें एल-वन अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र के त्रिवेदीगंज में एक, हैदरगढ़ ब्लॉक में चार व सिद्धौर में 15 लोगों के सैम्पल पॉजिटिव आने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम संबंधित गांव पहुंचकर संक्रमित को लेकर कोविड-19 के एल-वन अस्पताल बनाए गए हिन्द मेडिकल कालेज पहुंची। अब बाराबंकी जनपद में कोरोना पाजीटिव मरीजों की संख्या 122 हो गई है। 

Loading...

Check Also

कड़कड़ाती सर्दी में जरूरतमंद और गरीबों को राहुल वीर सिंह ने बंटवाये कंबल

गौरव सिंह, लखनऊ : कड़कड़ाती ठंड में लाचार, असहाय व गरीबों को बचाने के लिए …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com