मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर को फोन पर धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। अज्ञात युवक ने पूर्व मंत्री को गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पूर्व मंत्री ने उसकी आवाज रिकॉर्ड करने के बाद अज्ञात के खिलाफ कासिमाबाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही पुलिस को फोन नंबर भी सौंपा जिस से धमकी मिली थी। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चंद्र प्रकाश शुक्ला ने बताया की पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर की ओर से मिली तहरीर के आधार पर कासिमाबाद में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उन्हें कासिमाबाद के एक गांव में जाते समय रास्ते में एक नंबर से फोन आया था। आरोप है कि युवक ने बात करने के दौरान गाली गलौज किया और जान से मारने की धमकी दी। मामले की जांच कासिमाबाद पुलिस कर रही है, दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।इससे पूर्व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ अरविंद राजभर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री जी को भी फोन पर जान से मारने की धमकी एव प्राण घातक हमले हो चुके हैं।यह जानकारी अरुण राजभर ने राजधानी के विभिन्न मीडिया ग्रुपों में भेजा है।
योगी सरकार के बर्खास्त मंत्री ओम प्रकाश राजभर को मिली जान से मारने की धमकी!
Loading...