ब्रेकिंग:

सड़़क पर ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए, पुलिसकर्मी अपराधियों पर नजर रखने के साथ ही प्रवासी मजदूरों की मदद भी करें: डीजीपी

अशाेेेक यादव, लखनऊ। चौथे चरण का लाॅकडाउन शुरू होने में अब बस दो दिन ही शेष हैं। 18 मई से बदले रंग-रूप के साथ लाॅकडाउन की चौथी किस्त चालू हो जाएगी। प्रधानमंत्री की घोषणा के अनुसार लाॅकडाउन-4 में काफी ढील मिलने की संभावना है।

हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग व साफ-सफाई को लेकर कोई लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत भी दी गयी है। ऐसे में नए लाॅकडाउन की तैयारियों व महामारी के बीच पुलिस मुस्तैदी की समीक्षा के लिए डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी ने शुक्रवार को वरिष्ठ अफसरों के साथ वीडियो फ्रेंसिंग की।

डीजीपी ने 112 मुख्यालय में बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। डीजीपी के साथ समीक्षा बैठक में एडीजी 112 असीम अरुण, एडीजी एलओ पीवी रामा शास्त्री, एडीजी रेलवे सहित सभी जोनल अपर पुलिस महानिदेशक वा पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय भी मौजूद रहे।

डीजीपी ने देश भर के शहरों से प्रदेश के गांवों व कस्बों में पहुंच रहे प्रवासी श्रमिकों को जिला प्रशासन के सहयोग से उचित स्थान पर ठहराने के निर्देश दिए। डीजीपी ने कहा कि हर श्रमिक को अच्छे व्यवहार के साथ पुलिस व अन्य अधिकारी उनके घर तक पहुंचने में मदद करें।

डीजीपी ने कहा कि 112 पीआरवी और स्थानीय पुलिस की गाड़ियां पेट्रोलिंग करती रहें। पुलिसकर्मी अपराधियों पर नजर रखने के साथ ही प्रवासी मजदूरों की मदद भी करें। पिछले कुछ दिनों में प्रवासी श्रमिकों के साथ हुए हादसों को लेकर भी डीजीपी ने निर्देश दिए हैं।

डीजीपी ने कहा कि सड़़क पर ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए। ताकि श्रमिकों के साथ होने वाली अप्रिय घटनाओं को रोका जा सके। डीजीपी ने कहा, श्रमिकों के लिए रेलवे स्टेशनों पर जीआरपी, पुलिस, जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीमें समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

डीजीपी ने कहा, लाॅकडाउन के बीच खुल रहीं बैंकों की सुरक्षा में किसी तरह की चूक न होने पाए। बैंकों के आस-पास संदिग्ध लोगों व वाहनों की चेकिंग की जाए। डीजीपी ने कहा कि पुलिस जवानों को संक्रमण से बचाने के लिए वरिष्ठ अधिकारी उचित निर्देर्शों का व एसओपी का अनुपालन कराएं।

 

 

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com