
अशाेेेक यादव, लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथमिक विद्यालयों के लिए शुरू हुई 69 हजार शिक्षकों की भर्ती का परिणाम जारी कर दिया गया है।
कुल 146060 सफल उम्मीदवारों में 8018 शिक्षा मित्र भी सफल हुए हैं। हालांकि पहले ये उम्मीद नहीं थी कि इतनी संख्या में शिक्षा मित्र भी सफल हो जायेंगे।
इस परिणाम के बारे में जानकारी देते हुए परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बताया कि कुल 146060 सफल उम्मीदवारों में 8018 शिक्षा मित्र भी सफल हुए हैं। इसमें सबसे अधिक संख्या 84 हजार के करीब अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों की है।
डीएलएड के कुल सफल अभ्यर्थी- 38610
शिक्षा मित्र के कुल सफल अभ्यर्थी- 8018
डीएड एनसीईटी के कुल सफल् अभ्यर्थी- 1034
डीएएड स्पेशल एजुकेशन में अभ्यर्थी- 549
स्पेशल बीटीसी के कुल अभ्यर्थी- 301
उर्दू बीटीसी के कुल अभ्यर्थी- 70
बीएलएड के कुल अभ्यर्थी- 110
बीएड के कुल अभ्यर्थी- 97368
अधिकारियों ने बताया कि बीते 6 जनवरी को परीक्षा आयोजित हुई थी उसमें शामिल अभ्यर्थी अपना परिणाम वेबसाइट पर 13 मई को चेक कर पायेंगे। परिणाम परीक्षा के लिए बनायी गयी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा।
सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 परिणामों की घोषणा के बाद अब लिखित परीक्षा में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 65 फीसदी अंक और सभी आरक्षित वर्गों के लिए न्यूनतम 60 फीसदी अंक के साथ-साथ विभिन्न शैक्षणिक स्तरों पर प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी।