अशाेेेक यादव, लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी सरकार को गरीब विरोधी बताते हुये समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मंगलवार से शुरू हो रही रेल सेवा में सभी गाड़ियों में सिर्फ वातानुकूलित कोच हैं जिसमें बैठने की गरीब सोच भी नहीं सकता।
अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि जो ट्रेनें भाजपाराज में चलने जा रही है, सब एसी कोच हैं।किराया भी राजधानी के बराबर है। इन ट्रेनों में जनरल या स्लीपर के डिब्बे नहीं होंगे। इन सुविधाओं का लाभ सम्पन्न वर्ग ही ले सकेगा। गरीब तो इनके नजदीक भी नहीं जा पाएगा।
भाजपा को गरीब की जान की वैसे भी कहां परवाह है। उन्होने कहा कि 2022 तक सबको घर देने का वादा करने वाली भारतीय जनता पार्टी आज बेघर भटकते भूखे-प्यासे लोगों को एक वक्त की रोटी तक नहीं दे पा रही है।
उन्होंने कहा कि आत्मप्रशंसा में मग्न सरकार अति केन्द्रित ढुलमुल फैसलों की वजह से व्यवस्था संभालने में असफल रही है, जिसका खामियाजा जनता भुगत रही है। यदि सरकार रोजगार और खाने का प्रबंध कर दे तो कोरोना को सरकार नहीं बल्कि जनता हरा देगी।
उन्होने कहा कि सरकारी दावों के बावजूद झांसी, ललितपुर, मथुरा समेत कई सीमावर्ती क्षेत्रों से मजदूर अभी भी फंसे है। प्रदेश में मजदूरों की सुरक्षा भगवान के भरोसे है। ललितपुर में तिपहिया गाड़ी पलटने से 10 मजदूर घायल हो गए। सभी मजदूर महाराष्ट्र से जौनपुर और प्रतापगढ़ लौट रहे थे।
पिछले डेढ माह में दूसरे राज्यों से लौटने वाले सैकड़ों कामगारों एवं श्रमिकों की मौत हो चुकी है। इतिहास गवाह रहा है, सड़कों पर उतरी जनता ने सर्वशक्तिमान होने का दम्भ-भ्रम रखने वाले एक से एक बड़ों को पैदल कर दिया है।