अशाेेेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 69000 TET सहायक शिक्षक पदों पर भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है।उम्मीदवार आज यानी नौ मई की दोपहर से इसे आधिकारिक वेबसाइट http://atrexam.upsdc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
यहां आपको पता चलेगा कि आपका इस परीक्षा में चयन हुआ है या नहीं। उत्तर प्रदेश सरकार ने सहायक शिक्षक भर्ती 2019 के चारों सीरीज की आंसर की आठ जनवरी 2020 को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की थी। किसी भी तरह की आपत्ति दर्ज कराने के लिए 11 जनवरी 2020 तक का समय दिया गया था।
इसके बाद सभी आपत्तियों पर विषय विशेषज्ञों की राय के आधार पर संशोधित यानी फाइनल आंसर की विभाग की वेबसाइट पर जारी की गई है। इसे उम्मीदवार आज दोपहर से http://atrexam.upsdc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
इस फाइनल आंसर की अभ्यार्थी 9 मई 2020 की दोपहर से विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे। यह आंसर की वेबसाइटhttp://atrexam.upsdc.gov.in पर 17 मई 2020 तक उपलब्ध रहेगी। इस संबंध में सचिव परीक्षा नियामक उत्तर प्रदेश ने एक प्रेस नोट जारी कर सूचित किया है।