ब्रेकिंग:

कोविड-19 महामारी का आगरा में कहर जारी, तीन दिनों में 100 से ज्यादा कोविड-19 संक्रमित मरीज

अशाेेेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगरा में कोरोना संक्रमितों का मिलना लगातार जारी है।

मात्र तीन दिनों में ही संक्रमितों की संख्या 100 से पार हो गई।

शुक्रवार को 22 नए केस संक्रमित निकले तो नौ हॉटस्पॉट बढ़ा दिए गए हैं।

इन इलाकों में सैंपलिंग का काम शुरू करा दिया गया है।

वहीं, शहर में अबतक 124 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

आगरा में अभी तक सात हजार लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

अप्रैल के पहले दिन कमला नगर का एक डॉक्टर पॉजिटिव निकला था लेकिन मई के पहले ही दिन 22 कोरोना संक्रमित मिल गए।

पिछले तीन दिनों में 110 केस मिले।

कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर ‌501 तक पहुंच गया।

गुरुवार को अभी तक के सबसे ज्यादा 56 केस मिले थे।

तब मात्र 24 घंटे में 75 कोरोना संक्रमितों ने प्रशासन की नींद उड़ा दी थी।

शुक्रवार को 22 नए केसों ने प्रशासन की बेचैनी बढ़ा दी है।

प्रदेश में भले ही केसों की संख्या से लेकर मौतों के आंकड़ों में आगरा सबसे टॉप पर हो,लेकिन यहां लगातार सैंपलिंग से स्थितियां साफ हो रही हैं।

अभी तक  सात हजार लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि शुक्रवार को मिले संक्रमितों में लगभग सभी संपर्क वाले लोग हैं।

अब इनके संपर्क वालों के सैंपल करा‌ए जाएंगे।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com