अशाेेेक यादव, लखनऊ।
रविवार देर शाम जिला कुलगाम के अस्थल क्षेत्र में करीब चार घंटे चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया।
इस दौरान एक मेजर के घायल होने की सूचना है।
मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है।
कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि इस ऑपरेशन में सेना, सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों ने संयुक्त रूप से भाग लिया।
आतंकियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में इसे बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार आतंकवादियों ने देर शाम को अस्थल और चेहलान में सेना की नौ राष्ट्रीय राइफल्स की टुकड़ी गश्त कर रही थी।
वहीं छिपे आतंकियों ने अचानक उन पर फायरिंग शुरू कर दी।
जवानों ने अपने को बचाते हुए जवाबी कार्रवाई की।
इसी दौरान पुलिस का विशेष अभियान दल के जवान भी मौके पर पहुंच गए।
दोनों ने संयुक्त रूप से आतंकियों को घेर लिया। 10 बजे पहले दो आतंकी और उसके आधे घंटे बाद दो और आतंकी मार गिराए गए।
इनकी पहचान नहीं हो पाई है।
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच सोमवार को फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई।
आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर जिले के काजीगुंड इलाके के लोअर मुंडा में गश्ती दल पर गोलियां चला दीं।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ जारी है।
इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।