राहुल यादव, एटा। हरियाणा प्रांत से रविवार को देर शाम जनपद एटा पहुंची दो बसों में 53 प्रवासी श्रमिकों एवं मजदूरों की रोडवेज बस स्टैंड पर स्थापित रिसेप्शन सेंटर पर सर्वप्रथम एंट्री की गई। डीएम सुखलाल भारती ने अधिकारियों के साथ रोडवेज बस स्टैंड पहुंचकर सर्वप्रथम रोडवेज बस को सैनिटाइज कराया इसके उपरांत बसों से 55 के क्रम में प्रवासी श्रमिकों एवं मजदूरों को उतरवाकर उनकी स्क्रीनिंग कराई इसके साथ ही उनका स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम द्वारा चिकित्सा परीक्षण भी कराया।
डीएम ने बताया कि हरियाणा प्रांत से जनपद में कुल 9 बसों से 214 प्रवासी श्रमिक आने हैं।
डीएम ने प्रवासी श्रमिकों एवं मजदूरों से खानपान एवं स्वास्थ्य के बारे में जानकारी की।
मजदूरों ने बताया कि उन्होंने सुबह से खाना नहीं खाया है।
डीएम ने तत्काल लंच पैकेट मंगाकर हरियाणा प्रांत से आए मजदूरों एवं कामगारों को भोजन, पानी कराया।
इसके बाद रोडवेज बस में बैठा कर आगरा रोड स्थित जेडएच डिग्री कॉलेज में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर पर भेजा। डीएम ने इस दौरान निर्देश दिए रोडवेज बस स्टैंड पर बनाए गए रिसेप्शन सेंटर एवं मेडिकल कैंप में हरियाणा प्रांत से आने वाले मजदूरों एवं कामगारो का बेहतर ढंग से स्वास्थ्य परीक्षण होना चाहिए। डीएम ने इस दौरान क्वॉरेंटाइन सेंटर पर मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिदायत दी कि क्वॉरेंटाइन सेंटर से कोई भी प्रवासी श्रमिक भागना नहीं चाहिए, उनकी सुरक्षा, खानपान एवं स्वास्थ्य का प्रमुखता से ख्याल रखा जाए। क्वॉरेंटाइन सेंटर पर प्रवासी श्रमिकों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। यदि कहीं कोई समस्या आती भी है तो उसके बारे में कन्ट्रोलरूम नम्बर 05742234320, 234327 या 112 पर सूचना दी जाए।
इस दौरान सीडीओ मदन वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय अग्रवाल, एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, जिला विकास अधिकारी एसएन सिंह कुशवाहा, पीडीडीआरडीए निर्मल कुमार द्विवेदी, एआरटीओ हेमचंद्र गौतम, एआरएम रोडवेज मदनलाल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।