ब्रेकिंग:

उत्‍तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्‍या 1600 के पार, आज 94 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव

अशाेेेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को 94 मरीज़ कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।  

इस तरह अब तक प्रदेश में 1604 मरीज़ कोरोना के मरीज़ पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

इसमें से 206 मरीज़ ठीक होकर घर जा चुके हैं। कोरोना से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है।

अब तक आए 1604 मामले 57 ज़िलों से संबंधित हैं।

यह जानकारी चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को अपर

मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के साथ एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में दी।

        
प्रसाद ने बताया कि यह राहत की बात है कि अब प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों के संख्या घट रही है।

उन्होनें बताया की पहले कोरोना पॉजिटिव के मामले 3 डिजिट में आ रहे थे, अब 2 डिजिट में आने लगे ।

यह मामले भी अब 46 ज़िलों से आ रहे हैं ।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जो 94 केस आए हैं, उनमें 80 केस तो कानपुर, सहारनपुर, आगरा, फ़िरोज़ाबाद और मुरादाबाद जैसे 5 ज़िलों से आए हैं। जो केस कम हो रहे हैं वह हॉटस्पॉट चिन्हित करने का ही परिणाम है। 

प्रमुख सचिव ने बताया कि कोविड अस्पतालों की त्रि-स्तरीय व्यवस्था बनाई गई है ।

इसके तहत 10हजार  बेड की व्यवस्था की गई है।

एल-1 अस्पातलों में ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है।

वहां 15 सिलिंडर ऑक्सीजन के उपलब्ध कराए गए हैं।

एल-1 अटैच फैसिलिटी के भी बेड बनाए गए हैं ।

इनमें वे मरीज़ रखे जाएंगे, जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं।

Loading...

Check Also

दिल्ली में बीजेपी और आप के खिलाफ लहर, कांग्रेस की बनेगी सरकार : अलका लांबा 

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी से अपनी उम्मीदवारी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com