अशोक यादव, लखनऊ।
कोरोना वायरस महामारी के इस जंग में यूपी मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन पर गुणवत्ता व मानक के विपरीत पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट यानी पीपीई किट सप्लाई कराने का गंभीर आरोप लगा है।
मामले का खुलासा महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा के उस पत्र से हुआ है।
जिसमें उन्होंने सूबे के सभी मेडिकल कॉलेज के निदेशकों को इन पीपीई किट का इस्तेमाल न करने का निर्देश दिया है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार के डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ के साथ खिलवाड़ को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार को बताना चाहिए, कि अब तक कुल कितनी किट वापस हुई हैं।
अखिलेश ने कहा, 13 अप्रैल 2020 से पूर्व में हुई शिकायत पर क्या कार्यवाही की गई है।
एक ओर मुख्यमंत्री प्रतिदिन टीम 11 के साथ बैठक कर रहे हैं और तमाम दिशा निर्देश भी देती है।
उसके वावजूद भी पीपीई किट की गुणवत्ता मानक के अनुरूप नहीं है।
घटिया किट मेडिकल कॉलेजों में सप्लाई की गई है एक गंभीर प्रकरण है।
अब डॉक्टर और भी चिंतित हो जाएं, कि सरकार उनके प्रति किस हद तक लापरवाह हो सकती है।
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा जनहित में लगातार सार्थक सुझाव और शिकायतें की जाती रही है।
लेकिन योगी सरकार के विपक्ष की बात को अनसुना कर देती है।