अशोक यादव, लखनऊ। दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित तब्लीगी जमात के मरकज में शामिल होकर गाजीपुर लौटा एक मौलाना कोरोना पॉजिटिव मिला है। मौलाना समेत 11 लोगों को मंगलवार को एक मस्जिद से पकड़ने के बाद अस्पताल में जांच कराई गई थी।
इनमें दो लोगों की तबीयत खराब होने पर सैंपल बीएचयू भेजा गया था। इनमें एक की रिपोर्ट पॉजिटिव औऱ एक की निगेटिव आई है। तब्लीदी जमात से लौटने पर पाजिटिव मिलने का पूर्वांचल में यह पहला मामला है।
गाजीपुर में भी पॉजिटिव केस मिलने के बाद पूर्वांचल में चार पॉजिटिव मामले सामने आ गए हैं। वाराणसी में दो और जौनपुर में एक पॉजिटिव मरीज का इलाज चल रहा है।
तब्लीदी जमात वालों में पाजिटिव मामला मिलने के बाद गाजीपुर में भी मंगलवार को तलाश तेज हो गई थी। खुफिया इनपुट के बाद मरकज में शामिल होकर गाजीपुर पहुंचे 11 लोगों को पकड़ा गया। इनमें से आठ देहरादून और तीन सहारनपुर के थे।
सभी की जांच की गई। दो लोगों की तबीयत खराब मिलने पर सैंपल बीएचयू भेजा गया। अन्य की जांच जिले के ही प्राइवेट लैब में कराई गई। गुरुवार को दो में से एक रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर हड़कंप मच गया।
अब सभी लोगों की जांच फिर से कराई जा रही है। पूरे इलाके को सील करके जांच की शुरुआत होने जा रही है। जहां से यह लोग पकड़े गए उस मस्जिद को भी सेनेटाइज किया जाएगा। इनके संपर्क में आने वालों की भी जांच होगी।