राहुल यादव, लखनऊ। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने मंगलवार को प्रदेश के सभी मण्डलायुक्तों व जिलाधिकारियों व पुलिस आयुक्तों व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया कि कोविड – 19 के संक्रमण को रोकने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए. मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश के निवासियों के साथ – साथ अन्य प्रदेशों के जो भी व्यक्ति प्रदेश में आवासित हैं , उनकी भी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए । उन्हें भोजन , दवाएं , स्वास्थ्य सुविधाओं , आदि की कोई कमी न हो । कुछ स्थानों पर मालवाहक वाहनों को बिना पास के रोके जाने व उनसे पास मांगने की सूचना आई है । यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी मालवाहक वाहन को सामान्यतः न रोका जाए तथा उनसे पास की मांग न की जाए । खाली मालवाहक वाहनों को भी न रोका जाए परन्तु वह उसका दुरूपयोग लोगों को लाने व ले जाने के लिए न करें । किसी भी व्यक्ति के साथ कोई दुर्व्यवहार न हो ।
सभी निजी चिकित्सालय खोले जायें : मुख्य सचिव
कम्यूनिटी किचेन की व्यवस्था को और बेहतर और सुदृढ़ किया जाए तथा इसमें सरकारी व्यवस्था के साथ – साथ गैर – सरकारी निजी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाए । जनसामान्य को उपलब्ध करायी जाने वाली आवश्यक वस्तुओं के अधिकतम विकय मूल्य की सूची निश्चित कर इसकी जानकारी जनसामान्य को दी जाए तथा आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने वाले वाहनों पर भी यह अंकित हो । साथ ही मजदूरों एवं अन्य पात्र व्यक्तियों के साथ – साथ रिक्शा चलाने वाले , रेहड़ी व फेरी लगाने वाले आदि व्यक्तियों को भी खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए ।