ब्रेकिंग:

यात्रा की अनुमति प्रदान करने के सिवाय सभी समस्याओं का समाधान किया जाए : मुख्यमंत्री

राहुल यादव, लखनऊ। लॉकडाउन का अर्थ है कि जो व्यक्ति जहां है, वहीं रहे। लॉकडाउन कोरोना वायरस कोविड-19 के विरुद्ध एक संघर्ष है । इस संघर्ष को हम सभी को मिलकर सफल बनाना होगा । इस कार्य में हर व्यक्ति को अतिरिक्त योगदान करना होगा । इसलिए सभी नोडल अधिकारी अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ पूरी जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नोडल अधिकारी पूरा प्रयास करें कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे और सड़क पर न सोए ।

मुख्यमंत्री आज अपने सरकारी आवास पर विभिन्न प्रदेशों के लिए कोविड – 19 के सम्बन्ध में नामित नोडल अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारियों के द्वारा लॉक डाउन की स्थिति से प्रभावित व्यक्ति का फोन अवश्य रिसीव किया जाए । पीड़ित व्यक्ति से पूरी शालीनता से बात कर समस्या के निराकरण का प्रयास किया जाए । उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी अपने द्वारा सम्पादित कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट भी उपलब्ध कराएं । बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी नोडल अधिकारियों से उनकी तैनाती के बाद सम्पादित किये गये कार्यों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की ।

ज्ञातव्य है कि लॉक डाउन की अवधि के दौरान विभिन्न प्रदेशों में रह रहे उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों तथा उत्तर प्रदेश में रह रहे अन्य राज्यों के मूल निवासियों को पेश आ रही समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार द्वारा अलग – अलग प्रदेशों के लिए एक वरिष्ठ आई०ए०एस० एवं एक वरिष्ठ आई0पी0एस0 अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है । नोडल अधिकारी के रूप में 16 वरिष्ठ आई०ए०एस० एवं 16 वरिष्ठ आई०पी०एस० अधिकारी नामित किये गये हैं ।

एस0जी0पी0जी0आई0 के कोविड हॉस्पिटल का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री ने कहा कि नोडल अधिकारी विभिन्न राज्यों में रह रहे उत्तर प्रदेशवासियों को लॉक डाउन की अवधि में वहीं पर रहने के लिए तैयार करें । लॉक डाउन का अनुपालन करने में ही सबकी भलाई है । इसी में उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा है । अन्य राज्यों में रह रहे लॉक डाउन से प्रभावित प्रदेश के लोगों को बताया जाए कि उनके खाने व रहने की समस्या का समाधान सुनिश्चित कराया जाएगा । नोडल अधिकारी सम्बन्धित राज्य सरकारों एवं स्थानीय प्रशासन से समन्वय कर लॉक डाउन से प्रभावित उत्तर प्रदेशवासियों के रहने व खाने की व्यवस्था कराएं । उन्होंने कहा कि अन्य प्रदेशों की किसी राज्य सरकार को समस्या होने पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से व्यवस्था सुनिश्चित की जाए । मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि उत्तर प्रदेश में रह रहे अन्य राज्यों के निवासियों को कोई समस्या न हो । नोडल अधिकारी यहां रह रहे अन्य राज्यों के निवासियों के खाने और रहने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। यात्रा की अनुमति प्रदान करने के सिवाय उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाए।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com