अशोक यादव, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोराना वायरस के लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर संस्थान का निरीक्षण करने पहुंचे।
सीएम योगी ने पीजीआई के चिकित्सकों से कोरोना से लड़ने के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड की सुविधाओं पर जानकारी ली उन्होंने चिकित्सकों को इलाज के दौरान हर संभव मदद करने का भरोसा दिया।
योगी आदित्यनाथ ने यूपी में रह रहे लोगों के साथ विभिन्न राज्यों में रह रहे यूपी के लोगों से अपील करते हुए कहा है, कि ‘वे जहां हैं, वहीं रूके रहें, सरकार उनकी पूरी सुविधा का ध्यान वहीं रखेगी। उनके सामने कोई समस्या न आये इस पर सरकार का पूरा फोकस है।
21 दिनों का ये लॉकडाउन आपके और आपके परिवार के साथ पूरे समाज और देश के उत्तम स्वास्थ्य और सुरक्षित भविष्य के लिये अत्यंत आवश्यक है।