ब्रेकिंग:

कोरोना वायरस को फैलने से रोकना हम सब की जिम्मेदारी: अखिलेश यादव

लखनऊ, 22 मार्च। कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।

साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश ने रविवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में लोंगों से अपील कर कहा कि लोगों का बड़े शहरों से गाँव की ओर गमन करने की वजह से कोरोना का ख़तरा और भी बढ़ गया है।

यूपी के लोक कलाकारों से अपील है कि वो अवधी, ब्रज, बुंदेली व अन्य बोलियों में कोरोना से बचने के उपायों का मोबाइल से प्रसार करें, जिससे गाँव की जनता सरलता से इन उपायों को समझकर अपनी रक्षा कर सके।

अखिलेश यादव ने प्रदेश के सभी लोगों से और कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा, कोरोना वायरस का इलाज करना डॉक्टरों का काम है, लेकिन उसे फैलने से रोकना हम सबका काम है। अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से घर पर ही रहने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि जहां भी किसी को दिक्कत हो उसकी मदद करें और फोन पर उपलब्ध रहें। इसके साथ ही सपा ने 23 मार्च से साइकिल चलाने के कार्यक्रम को आगे बढ़ा दिया है। अब कार्यक्रम की शुरुआत 22 अप्रैल से होगी।

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com