लखनऊ, 20 मार्च। बाॅलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं। सिंगर ने इस बात की जानकारी खुुद अपने इंस्टाग्राम पर दी है। कनिका कपूर 15 मार्च को ही लंदन से लौटी हैं। कोरोना के लक्षण दिखने पर उनका परीक्षण किया गया।
जांच में कनिका कपूर में कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है। जिसके प्रसिद्ध सिंगर को राजधानी के एसजीपीआई में भर्ती कराया गया है। इसके साथ कनिका कपूर के परिजनों का भी टेस्ट किया जा रहा है।
खुद के कोरोना संक्रमण की जानकारी देते हुए कनिका कपूर ने इस्टाग्राम पर बताया कि मैंने खुद का परीक्षण किया और यह कोविड -19 के लिए सकारात्मक आया है। जिसके बाद मैं और मेरा परिवार पूरी सावधानी बरत रहा है और आगे बढ़ने के तरीके के बारे में चिकित्सा सलाह का पालन कर रहे हैं।
जिन लोगों के साथ मैं संपर्क में हूं। उनसे भी संपर्क स्वास्थ्य विभाग का चल रहा है। कनिका कपूर ने बताया कि 10 दिन पहले जब मैं विदेश से वापस घर वापस आई तो सामान्य प्रक्रिया के अनुसार हवाई अड्डे पर स्कैन किया गया था।
लक्षण केवल 4 दिन पहले विकसित हुए हैं। मैं आप सभी से आग्रह करना चाहती हूं कि यदि आपके पास ऐसे संकेत हैं तो खुद को आइसोलेट करने का अभ्यास करें। साथ ही कोरोना संक्रमण का परीक्षण कराएं।
मैं एक सामान्य फ्लू और हल्के बुखार की तरह ठीक महसूस कर रही हूं। हालांकि हमें इस समय समझदार नागरिक होने की जरूरत है। हम बिना घबराहट के यदि हम विशेषज्ञों और हमारे स्थानीय, राज्य और केंद्र सरकार के निर्देशों को सुनते हैं। उनका पालन करते है तो कोरोना को हरा सकते हैं। मैं सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना। जय हिन्द! ख्याल रखना।