लखनऊ। उच्चतम न्यायालय मध्य प्रदेश विधानसभा में बहुमत परीक्षण 26 मार्च तक टाले जाने के खिलाफ याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगा। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शीर्ष अदालत में याचिका दाखिल की है तथा यथाशीघ्र बहुमत परीक्षण के निर्देश देने का अनुरोध किया है।
शीर्ष अदालत ने कल सुनवाई के लिए जारी मुकदमों की सूची में इसे शामिल किया है। इसकी सुनवाई न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता की खंडपीठ करेगी।
सिंह के वकील ने मामले को रजिस्ट्रार के समक्ष मेंशन कर जल्द सुनवाई की गुहार लगाई थी, लेकिन रजिस्ट्रार ने कहा था याचिका में कुछ खामियां हैं, अगर वह दूर कर लेते हैं तो मामले की सुनवाई कल की जा सकती है।
इसके बाद याचिका में पाई गईं 3 खामियां दूर कर दी गईं थीं। ज्ञात हो कि कोरोना वायरस कोविड 19 के कहर का हवाला देते हुए मध्य प्रदेश में बहुमत परीक्षण को 10 दिन के लिए टाल दिया गया है।