लखनऊ। आसिम रियाज सलमान खान के साथ फिल्म में भी नजर आ सकते हैं। उन्हें सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ ऑफर हुई है।
कहा जा रहा है कि कभी ईद कभी दिवाली में सलमान के किरदार के तीन भाई होंगे और उन्हीं में से एक भाई का रोल आसिम को ऑफर हुआ है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आसिम ने इस रोल को स्वीकार कर लिया है या नहीं लेकिन आसिम के लिए इससे बड़ा कोई बॉलीवुड ब्रेक नहीं हो सकता है।
बिग बॉस 13 के फर्स्ट रनरअप रहे आसिम रियाज जल्द ही अपनी दोस्त हिमांशी खुराना के साथ ‘काला सोहना है’ लव सॉन्ग में नजर आएंगे। उनका यह गाना 19 मार्च को रिलीज होगा। इस गाने को नेहा कक्कड़ ने आवाज दी है।