लखनऊ। यस बैंक संकट लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार (6 मार्च) को इशारों में केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने यस बैंक की मौजूदा हालत को देखते केंद्र की जन धन योजना और फिर नोटबंदी पर भी सवाल खड़े किए।
उन्होंने ट्वीट किया, “Chronology समझिए: पहले गरीबों का खाता खुलवाया गया, फिर उनका पैसा जमा करवाया गया, नोटबंदी में सबका पैसा बैंक पहुँचाया गया फिर वहां से निकालकर अमीर दोस्तों के साथ बाँटकर खाया गया फिर उन्हें फुर्र करवाया गया और जब लोग अपना पैसा निकालने बैंक गए, तो YES की जगह NO का ठेंगा दिखाया गया।”
Chronology समझिए: पहले गरीबों का खाता खुलवाया गया फिर उनका पैसा जमा करवाया गया, नोटबंदी में सबका पैसा बैंक पहुँचाया गया फिर वहां से निकालकर अमीर दोस्तों के साथ बाँटकर खाया गया फिर उन्हें फुर्र करवाया गया और जब लोग अपना पैसा निकालने बैंक गये तो YES की जगह NO का ठेंगा दिखाया गया| pic.twitter.com/e6v4IULUj3
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 6, 2020