लखनऊ। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की महिला ब्रिगेड आज यानी गुरुवार को इंग्लैंड की टीम से भिड़ेगी। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के अपने सभी चारों मैच जीत चुकी टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। उसे इस टूर्नामेंट में अभी तक कोई भी टीम पराजित नहीं कर पाई है। यही कारण है कि वह अपने ग्रुप में 8 प्वाइंट और 0979 के रन रेट के साथ नंबर एक पर बनी हुई है।
गुरुवार को खेला जाने वाले पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इंडिया और टीम इंडिया की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह 9:30 बजे शुरू होना था लेकिन बारिश के कारण मैच में देरी हुई है। फिलहाल बारिश के रुकने का इंतजार हो रहा है।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले इस पहले सेमीफाइनल मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स 2 HD पर लाइव देखा जा सकता है। वहीं, स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी HD पर मैच को हिन्दी कमेंट्री के साथ देखा जा सकता है।